Stock Market Strategy: केंद्रीय बैंक आरबीआई (RBI) ने आज लगातार तीसरी बार रेपो रेट (Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं किया है। मई 2022 से फरवरी 2023 के बीच लगातार 6 बार बढ़ोतरी के बाद से लगातार तीन बार अप्रैल, जून और अब आज दरें स्थिर रखी गई हैं। हालांकि महंगाई से राहत मिलने के आसार अभी नहीं दिख रहे हैं। आरबीआई ने वित्त वर्ष 2024 के लिए सीपीआई इंफ्लेशन यानी खुदरा महंगाई के बढ़ने की दर को 5.1 फीसदी से संशोधित कर 5.4 फीसदी कर दिया है। वैश्विक भू-राजनीतिक परिस्थियों, बढ़ती महंगाई दर और खराब मौसम के चलते वैश्विक इकॉनमी को झटका लगा है।