RBL Bank Share Price: एक तरफ शुरुआती कारोबार में बैंकों के निफ्टी इंडेक्स Nifty Bank ने जोरदार छलांग लगाई थी लेकिन फिर बिकवाली के दबाव में यह फिसल गया। वहीं दूसरी प्राइवेट बैंकों के निफ्टी इंडेक्स में शामिल आरबीएल बैंक आज एक भी बार ग्रीन जोन में नहीं दिखा बल्कि यह और टूटता चला गया। आज BSE पर यह 14.21 फीसदी की गिरावट के साथ 176.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 14.77 फीसदी टूटकर 175.10 रुपये तक आ गया था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव सितंबर तिमाही के कमजोर नतीजे के चलते आया।
