Get App

M&M ने किया कंफर्म, RBL Bank में 3.53% स्टेक लेगी, बैंक के शेयर 7% से ज्यादा चढ़े

महिंद्रा ग्रुप ने कहा, हम RBL Bank में 3.53 फीसदी हिस्सेदारी ले रहे हैं।" कंपनी ने ये भी कहा कि रेगुलेटर की मंजूरी और कीमत को ध्यान रखते हुए वह आगे और निवेश कर सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 26, 2023 पर 8:28 PM
M&M ने किया कंफर्म, RBL Bank में 3.53% स्टेक लेगी, बैंक के शेयर 7% से ज्यादा चढ़े
26 जुलाई को RBL Bank के शेयर कारोबार के अंत में 7.21 फीसदी तेजी के साथ बंद हुए हैं

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने 26 जुलाई को कंफर्म कर दिया कि कंपनी RBL Bank में 3.53 फीसदी हिस्सेदारी 417 करोड़ रुपए में खरीद रही है। मनीकंट्रोल ने सबसे पहले यह खबर दी थी। इसके कुछ घंटों बाद ही M&M ने रेगुलेटर को दी गई जानकारी में बताया, "हम RBL Bank में 3.53 फीसदी हिस्सेदारी ले रहे हैं।" कंपनी ने ये भी कहा कि रेगुलेटर की मंजूरी और कीमत को ध्यान रखते हुए वह आगे और निवेश कर सकता है।

हालांकि कंपनी ने ये भी साफ कर दिया कि किसी बैंक में अधिकतम 9.9 फीसदी ही हिस्सेदारी ही ली जा सकती है। RBI के अनुसार इंडस्ट्रियल हाउसेज को बैंकों में अधिकतम 9.9 फीसदी हिस्सेदारी रखने की अनुमति है। लेकिन वे प्रमोटर के तौर पर काम नहीं कर सकते हैं। लेकिन एक सूत्र ने बताया कि महिंद्रा ग्रुप आरबीआई से छूट की मांग कर सकता है। बता दें कि आरबीआई किसी औद्योगिक घराने को बैंकिंग लाइसेंस देने पर भी रोक लगाता है।

RBL Bank के शेयरों में जबरदस्त तेजी

26 जुलाई को RBL Bank के शेयर कारोबार के अंत में 7.21 फीसदी तेजी के साथ बंद हुए हैं। दिन भर के कारोबार के दौरान एक समय RBL Bank के शेयरों ने 52 हफ्तों का हाइएस्ट लेवल 242.20 छू लिया था। हालांकि बाद में यह 239.40 रुपए पर बंद हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें