महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने 26 जुलाई को कंफर्म कर दिया कि कंपनी RBL Bank में 3.53 फीसदी हिस्सेदारी 417 करोड़ रुपए में खरीद रही है। मनीकंट्रोल ने सबसे पहले यह खबर दी थी। इसके कुछ घंटों बाद ही M&M ने रेगुलेटर को दी गई जानकारी में बताया, "हम RBL Bank में 3.53 फीसदी हिस्सेदारी ले रहे हैं।" कंपनी ने ये भी कहा कि रेगुलेटर की मंजूरी और कीमत को ध्यान रखते हुए वह आगे और निवेश कर सकता है।