Choice Broking के अंकित पारीक (Ankit Pareek) का कहना है कि रियल एस्टेट सेक्टर में आई तेजी का अधिकांश श्रेय सरकार की तरफ सस्ते घरों की उपलब्धता के लिए किए गए उपायों को जाता है जिसमें कम टैक्स दरें, कर की छूट, PMAY के तहत पहली बार घर खरीदने वालों को मिलने वाली सुविधाएं और स्टैंम्प ड्यूटी में कटौती जैसे सुविधाएं शामिल हैं। जिसके चलते Godrej Properties, Sobha Developers, Pheonix Mills, DLF, Prestige Estates, Oberoi Realty जैसे स्टॉक में इस साल अब तक 40 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। रियल एस्टेट सेक्टर में आई यह तेजी 10 साल के बाद आती दिखी है।