Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में कौन से शेयर हैं, किन शेयरों को जोड़ा जा रहा है तो किसे घटाया जा रहा है, इस पर आम निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं। कुछ निवेशक इन सुपरस्टार निवेशकों के हिसाब से शेयरों के खरीद-बिक्री से जुड़ा फैसला लेते हैं। हालांकि हमेशा यह जरूरी नहीं कि दिग्गज निवेशकों ने जिस कंपनी के शेयरों की भारी बिकवाली की हो, उसके शेयरों में तेज गिरावट हो। रेखा झुनझुनवाला ने पिछली तिमाही अप्रैल-जून में तीन कंपनियों के शेयरों की इतनी भारी बिकवाली किया कि कंपनी में होल्डिंग एक फीसदी से नीचे आ गई। अब जून तिमाही के बाद इन शेयरों के चाल की बात करें तो सिर्फ एक ही शेयर ढाई फीसदी टूटा है तो बाकी दोनों शेयरों में 12 फीसदी तक की तेजी आई।
