Reliance Industries AGM : रिलायंस रिटेल की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने कहा कि उनका लक्ष्य अगले तीन वर्षों में रिलायंस रिटेल की CAGR को 20 फीसदी तक पहुंचाना है। उन्होंने आगे कहा कि स्टोर खुदरा रेवेन्यू की रीढ़ बने हुए हैं और ऑनलाइन चैनल कमाई में हाई सिंगल डिजिट का योगदान करते हैं, लेकिन अगले 3 वर्षों में यह बढ़कर 20 प्रतिशत हो जाएगा।