Reliance Industries Shares: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 28 अक्टबूर को 1.5% से अधिक की तेजी देखी गई। यह तेजी ऐसे दिन आई है जब कंपनी का शेयर एक्स-बोनस ट्रेड कर रहा है। यह रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 8 अक्टूबर के बाद किसी एक दिन में आई सबसे बड़ी उछाल है। कंपनी ने अपनी सालाना आम बैठक से पहले 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया था। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास रिलायंस के शेयर पहले से हैं, उन्हें हर एक मौजूदा शेयर के बदले कंपनी की ओर से एक शेयर बोनस में यानी फ्री में दिया गया। इससे बाजार में रिलायंस के शेयरों की संख्या बढ़ गई और इसका भाव भी आधा हो गया।