फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराने वाली रेलिगेयर एंटरप्राइजेज (Religare Enterprises) के शेयर आज मार्केट खुलते ही धड़ाम हो गए। इसकी वजह ये है कि बर्मन ग्रुप (Burman Group) की कंपनियों एमबी फिनमार्ट, पुराण एसोसिएट्स और वीआईसी एंटरप्राइजेज और मिल्की इनवेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग ने मिलकर इसके शेयरों की खरीदारी के लिए जिस भाव का ऐलान किया है, वह काफी ज्यादा डिस्काउंट पर है। इसके चलते रेलिगेयर के शेयर मार्केट खुलते ही 7 फीसदी से अधिक टूट गए। कारोबार आगे बढ़ने पर फिर भाव में रिकवरी हुई लेकिन अभी भी यह काफी कमजोर है। इसके शेयर आज BSE पर 7.08 फीसदी की गिरावट के साथ 253.15 रुपये (Religare Share Price) पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 251.10 रुपये तक आ गया था।