Renol Polychem IPO Listing: कलरबैचेज बनाने वाली रेनॉल पॉलीकेम के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर फ्लैट एंट्री हुई और फिर टूटकर यह लोअर सर्किट पर आ गया। इसके आईपीओ को ओवरऑल 6 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹105 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी ₹105.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला। आईपीओ निवेशकों को और झटका तब लगा, जब फ्लैट लिस्टिंग के बाद शेयर टूट गए। टूटकर यह ₹99.75 (Renol Polychem Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि पहले कारबोारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 5% घाटे में हैं।