Indian Rupee : अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ के असर को लेकर बनी चिंताओं के कारण 29 अगस्त को दोपहर के कारोबार में रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। डॉलर के मुकाबले रुपया 87.6963 पर खुलने के बाद और गिरकर 87.9763 पर आ गया। फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी हेड और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा, "टैरिफ संबंधी चिंताओं, MSCI की निकासी, डॉलर की मजबूत बोलियों और महीने के अंत में आने वाली मांग के चलते भारतीय रुपया अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया है। आरबीआई मौजूद है, लेकिन हमारी करेंसी की दिशा नहीं बदल रही है।"