Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपये में आज शानदार बढ़त देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया 77 पैसे मजबूत होकर 85.98 पर बंद हुआ। बता दें कि कारोबारी दिन के दौरान रुपया दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंचा और एक डॉलर का भाव 86/$ के नीचे फिसला । कारोबारी दिन के दौरान निचले स्तर से रुपया 28 पैसे मजबूत होकर कल के मुकाबले 79 पैसे मजबूत हुआ ।