Get App

RVNL के शेयरों में 5% की जोरदार तेजी, इस खबर से स्टॉक में आ सकता है ₹1,800 करोड़ का निवेश

RVNL Share Price: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर शुक्रवार 16 अगस्त को शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी उछलकर 581.90 रुपये तक पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब हाल ही में MSCI ने अपने इंडिया इंडेक्स में इस शेयर को शामिल करने का फैसला किया है। इस इंडेक्स में शामिल होने से RVNL के शेयरों में करीब 1,800 करोड़ रुपये की खरीदारी देखने को मिल सकती है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 16, 2024 पर 11:32 AM
RVNL के शेयरों में 5% की जोरदार तेजी, इस खबर से स्टॉक में आ सकता है ₹1,800 करोड़ का निवेश
RVNL Share Price: इस साल की शुरुआत से अबतक इस शेयर ने करीब 215% का रिटर्न दिया है

RVNL Share Price: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर शुक्रवार 16 अगस्त को शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी उछलकर 581.90 रुपये तक पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब हाल ही में MSCI ने अपने इंडिया इंडेक्स में इस शेयर को शामिल करने का फैसला किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस इंडेक्स में शामिल होने से RVNL के शेयरों में करीब 1,800 करोड़ रुपये की खरीदारी देखने को मिल सकती है। MSCI का फैसला 30 अगस्त 2024 से लागू होगा. हालांकि कंपनी के जून तिमाही के नतीजे अनुमानों से कमजोर रहे, लेकिन ऐसा लगता है कि निवेशक इस खबर से अधिक परेशान नहीं दिखे।

RVNL का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 35 फीसदी घटकर 224 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 27 फीसदी कम हो गया। मालदीव से विदेशी बिक्री में सुस्ती, लेबर की कमी और चुनावों पर फोकस के चलते जून तिमाही के दौरान इसके रेवेन्यू में गिरावट आई।

वहीं इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट 48 फीसदी घटकर 180 करोड़ रुपये रहा, जबकि EBITDA मार्जिन घटकर 4.5 फीसदी पर आ गया, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 6.3 फीसदी था। हालांकि भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी ने कबा कि यह गिरावट अस्थायी है और अगली तिमाही से उसके एग्जिक्यूशन में सुधार होगा। कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 में वित्त वर्ष 24 के मुकाबले रेवेन्यू स्थिर रहेगा।

घरेलू और विदेशी निवेशकों ने बढ़ाई हिस्सेदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें