Sagar Cements share price jumps: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन आज 11 अप्रैल को सागर सीमेंट्स (Sagar Cements) के शेयरों में 8 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। बीएसई पर एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद इसके शेयर में बड़ा उछाल देखने को मिला। इस डील में 60.4 लाख शेयरों की खरीद-फरोख्त हुई। आज दोपहर 01.33 बजे सागर सीमेंट्स के शेयर का भाव बीएसई (BSE) पर पिछले बंद से 8.9 प्रतिशत ऊपर 201.40 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार करता नजर आया। मैक्वेरी ग्रुप (Macquarie Group) के अनुसार सीमेंट उद्योग के प्रदर्शन में वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में मजबूत मांग और इनपुट लागत में कमी के कारण सुधार होने की संभावना है।