Get App

Sagar Cements का शेयर 9% उछला, 60 लाख शेयरों की ब्लॉक डील से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार

Sagar Cements के भाव में आज 9 प्रतिशत की जंप आया है। जबकि पिछले एक साल से इसके शेयर का भाव 24 प्रतिशत से ज्यादा गिर चुका है। हालांकि पिछले तीन सालों में इसने 248 प्रतिशत का जोरदार रिटर्न दिया है। दिसंबर 2022 में कंपनी की शुद्ध बिक्री 99.54 प्रतिशत बढ़कर 495.25 करोड़ रुपये रही। जबकि दिसंबर 2021 में इसकी बिक्री 248.19 करोड़ रुपये रही थी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 11, 2023 पर 2:43 PM
Sagar Cements का शेयर 9% उछला, 60 लाख शेयरों की ब्लॉक डील से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार
Sagar Cements का भाव आज दोपहर 01.33 बजे BSE पर पिछले बंद से 8.9 प्रतिशत ऊपर 201.40 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार करता दिखाई दिया

Sagar Cements share price jumps: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन आज 11 अप्रैल को सागर सीमेंट्स (Sagar Cements) के शेयरों में 8 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। बीएसई पर एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद इसके शेयर में बड़ा उछाल देखने को मिला। इस डील में 60.4 लाख शेयरों की खरीद-फरोख्त हुई। आज दोपहर 01.33 बजे सागर सीमेंट्स के शेयर का भाव बीएसई (BSE) पर पिछले बंद से 8.9 प्रतिशत ऊपर 201.40 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार करता नजर आया। मैक्वेरी ग्रुप (Macquarie Group) के अनुसार सीमेंट उद्योग के प्रदर्शन में वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में मजबूत मांग और इनपुट लागत में कमी के कारण सुधार होने की संभावना है।

पिछले एक साल से सागर सीमेंट्स के शेयर का भाव 24 प्रतिशत से ज्यादा गिर चुका है। हालांकि पिछले तीन सालों में इसने 248 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है। कंपनी की शुद्ध बिक्री दिसंबर 2022 में 99.54 प्रतिशत बढ़कर 495.25 करोड़ रुपये रही। जबकि एक साल पहले इसी अवधि में इसकी बिक्री 248.19 करोड़ रुपये रही थी।

Sagar Cements का तिमाही आधार पर शुद्ध मुनाफा दिसंबर 2022 में 4.48 प्रतिशत बढ़कर 14.92 करोड़ रुपये था। 2021 में इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 14.28 करोड़ रुपये रहा था।

Elara Capital ने एक रिपोर्ट में कहा, "वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में रिकवरी देखने के बाद हम उम्मीद करते हैं कि वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में हमारे कवरेज के तहत सीमेंट फर्मों के मुनाफे में और सुधार होगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें