Get App

Sai Life IPO Listing: साई लाइफ के शेयरों की शानदार शुरुआत, 20% प्रीमियम पर एंट्री के बाद और चढ़े भाव

Sai Life Sciences IPO Listing: साई लाइफ साइंसेज बॉयोटेक फर्म और वैश्विक फार्मा कंपनियों को स्मॉल-मॉलिक्यूल न्यू केमिकल एंटिटीज की खोज कर उन्हें बनाने से जुड़ी सर्विसेज मुहैया कराती है। इसके आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था। आईपीओ के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 18, 2024 पर 4:33 PM
Sai Life IPO Listing: साई लाइफ के शेयरों की शानदार शुरुआत, 20% प्रीमियम पर एंट्री के बाद और चढ़े भाव
Sai Life Sciences IPO Listing: साई लाइफ साइंसेज का ₹3,042.62 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 11-13 दिसंबर तक खुला था। आज इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है।

Sai Life Sciences IPO Listing: देश की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च, डेवलपमेंट एंड मैनुफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन (CRDMO) में शुमार साई लाइफ साइंसेज के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। लिस्टिंग के बाद यह और ऊपर चढ़ा। इसके आईपीओ को ओवरऑल 10 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 549 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 660.00 रुपये और NSE पर 650.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 20 फीसदी लिस्टिंग गेन (Sai Life Sciences Listing Gain) मिला।

लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह 787.35 रुपये (Sai Life Sciences Share Price) पर पहुंच गया। दिन के आखिरी में यह 765.30 रुपये (Vishal Mega Mart Share Price)  पर बंद हुआ है यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक अब 39.40 % फीसदी मुनाफे में हैं।

Sai Life Sciences IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च?

साई लाइफ साइंसेज का ₹3,042.62 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 11-13 दिसंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 10.27 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 29.78 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 4.99 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 1.39 गुना भरा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें