Sai Life Sciences IPO Listing: देश की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च, डेवलपमेंट एंड मैनुफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन (CRDMO) में शुमार साई लाइफ साइंसेज के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। लिस्टिंग के बाद यह और ऊपर चढ़ा। इसके आईपीओ को ओवरऑल 10 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 549 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 660.00 रुपये और NSE पर 650.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 20 फीसदी लिस्टिंग गेन (Sai Life Sciences Listing Gain) मिला।