Sai Silks (Kalamandir) IPO Listing: ऑफलाइन और ऑनलाइन कपड़े बेचने वाली साई सिल्क्स (कालामंदिर) के शेयरों की आज स्टॉक मार्केट में एंट्री हो गई है। पहले इसके शेयरों की लिस्टिंग 4 अक्टूबर को होनी थी लेकिन सेबी के नए नियमों के तहत यह और पहले ही लिस्ट हो गया। इस आईपीओ को लेकर खुदरा निवेशक क्रेजी नहीं दिखे थे और उनका हिस्सा पूरी तरह भर भी नहीं पाया था। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 222 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। आज बीएसई पर इसकी 230.10 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को महज 3.65 फीसदी लिस्टिंग गेन (Sai Silks Kalamandir Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर ऊपर चढ़े और दिन के आखिरी में 244.85 रुपये के भाव (Sai Silks Kalamandir Share Price) पर बंद हुए हैं यानी कि आईपीओ निवेशक 10 फीसदी मुनाफे में हैं।