Get App

SAIL का शेयर 2 दिन में 9% चढ़ा, नुवामा ने रेटिंग को Buy में किया अपग्रेड

SAIL Share Price: दिसंबर तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर कंपनी का EBITDA लगभग 3 प्रतिशत बढ़कर 2,389 करोड़ रुपये हो गया। वर्किंग कैपिटल की रिलीज के बीच सेल का ग्रॉस कर्ज तिमाही दर तिमाही आधार पर 1,860 करोड़ रुपये घटकर 39,380 करोड़ रुपये रह गया

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 13, 2025 पर 4:13 PM
SAIL का शेयर 2 दिन में 9% चढ़ा, नुवामा ने रेटिंग को Buy में किया अपग्रेड
दिसंबर तिमाही के दौरान SAIL का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 66 प्रतिशत घटकर 141.89 करोड़ रुपये रह गया।

SAIL Stock Price: सरकारी कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के शेयरों में 13 फरवरी को लगातार दूसरे दिन तेजी है। शेयर BSE पर सुबह मामूली गिरावट के साथ 105.50 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 5 प्रतिशत तक उछलकर 111.25 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 3 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 109.40 रुपये पर सेटल हुआ। 12 फरवरी को शेयर में 5.6 प्रतिशत की तेजी आई थी। इस तरह दो कारोबारी सेशंस में शेयर की कीमत 9 प्रतिशत चढ़ चुकी है।

दिलचस्प यह है कि अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में सेल का मुनाफा घटने के बावजूद शेयर में तेजी है। इसके पीछे कारण है कि ब्रोकरेज नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने शेयर के लिए रेटिंग को 'रिड्यूस' से अपग्रेड करके 'बाय' कर दिया है। टारगेट प्राइस 112 रुपये से बढ़ाकर 123 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह शेयर के 13 फरवरी को बंद भाव से 12 प्रतिशत ज्यादा है।

दिसंबर तिमाही में SAIL का मुनाफा 66% घटा

तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 66 प्रतिशत घटकर 141.89 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 422.92 करोड़ रुपये था। इनकम की तुलना में खर्च अधिक बढ़ जाने से मुनाफे में कमी आई है। कंपनी की कुल इनकम बढ़कर 24,723.43 करोड़ रुपये हो गई, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 23,492.33 करोड़ रुपये थी। दिसंबर 2024 तिमाही में सेल का खर्च बढ़कर 24,560.47 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 23,140.81 करोड़ रुपये था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें