SAIL Stock Price: सरकारी कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के शेयरों में 13 फरवरी को लगातार दूसरे दिन तेजी है। शेयर BSE पर सुबह मामूली गिरावट के साथ 105.50 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 5 प्रतिशत तक उछलकर 111.25 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 3 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 109.40 रुपये पर सेटल हुआ। 12 फरवरी को शेयर में 5.6 प्रतिशत की तेजी आई थी। इस तरह दो कारोबारी सेशंस में शेयर की कीमत 9 प्रतिशत चढ़ चुकी है।