Sapphire Foods Shares: सैफायर फूड्स इंडिया के शेयरों में आज 4 जुलाई को तूफानी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 10% से अधिक उछलकर 955 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। यह तेजी एक मीडिया रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें दावा किया गया था कि इस कंपनी का देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International) के साथ मर्जर हो सकता है। रिपोर्ट में बताया कि अमेरिका कंपनी यम ब्रांड्स (Yum Brands) अपनी दोनों भारतीय फ्रेंचाइजी पार्टनरों- देवयानी इंटरनेशनल और सैफायर फूड्स के के संभावित मर्जर की योजना बना रही है।
