Saregama Share price : क्या आप जानते हैं कि सारेगामा (Saregama) के लिए गाने एक साल में कितना पैसा कमाकर देते हैं। क्या आप जानते हैं सारेगामा के सबसे सुपरहिट तीन गाने कौन से हैं। कंपनी ने ये खुद अपने इन्वेस्टर प्रजेंटेशन में बताया है। क्या कहा गया है इस रिपोर्ट में आइये जानते हैं। कंपनी ने कहा है कि अगले तीन सालों में या वित्त वर्ष 2028 तक कंपनी की सालाना ग्रोथ रेट 25-26 फीसदी रहनी संभव है। कंपनी की कहना है कि वित्त वर्ष 2026 में कंपनी के मुनाफे में जोरदार उछाल संभव है।