Get App

SBI Q3 Result: Q3 में मुनाफा 83% बढ़कर पहुंचा ₹16,891 करोड़ पर, फिर भी शेयर हुए धड़ाम

SBI Q3 Result: देश के सबसे बड़े पीएसयू बैंक एसबीआई ने दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। दिसंबर तिमाही में इसका स्टैंडएलोन मुनाफा सालाना आधार पर 84 फीसदी से अधिक बढ़ गया। इसके बावजूद नतीजे आने के बाद शेयर और नीचे आ गए। जानिए क्या है इसकी वजह और चेक करें नतीजे की खास बातें और एसेट क्वालिटी कैसी है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 06, 2025 पर 4:23 PM
SBI Q3 Result: Q3 में मुनाफा 83% बढ़कर पहुंचा ₹16,891 करोड़ पर, फिर भी शेयर हुए धड़ाम

SBI Q3 Result: देश के सबसे बड़े पीएसयू बैंक एसबीआई ने दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। दिसंबर तिमाही में इसका स्टैंडएलोन मुनाफा सालाना आधार पर 84 फीसदी से अधिक बढ़ गया। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 7 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में इसे 16,891 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। नतीजे आने के बाद शेयर और नीचे आ गए। आज बीएसई पर यह 1.79 फीसदी की गिरावट के साथ 752.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 750 रुपये तक फिसल गया था।

SBI Q3 Result: खास बातें

दिसंबर तिमाही में एसबीआई का स्टैंडएलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 84.32% बढ़कर ₹16,891.44 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन तिमाही आधार पर इसमें 7.8% की गिरावट आई। दिसंबर तिमाही में बैंक की डिपॉजिट ग्रोथ सालाना आधार पर 10 फीसदी रही। नेट इंटेरेस्ट इनकम 39816 करोड़ रुपये से 4% बढ़कर 41446 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एसेट क्वालिटी की बात करें तो तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए 2.13 फीसदी से घटकर 2.07 फीसदी पर आ गया लेकिन नेट एनपीए 0.53 फीसदी पर बना हुआ है। प्रोविजनिंग 4506 करोड़ रुपये से घटकर 911 करोड़ रुपये पर आ गया। एंप्लॉयीज पर बैंक का खर्च सालाना आधार पर 17 फीसदी गिरकर 16074 करोड़ रुपये पर आ गया।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें