सेबी इक्विटी डेरिवेटिव्स में ओपन इंटरेस्ट (ओआई) के कैलकुलेशन का तरीका बदलने जा रहा है। मार्केट रेगुलेटर ने इस बारे में 24 फरवरी को एक कंसल्टेशन पेपर किया। इसमें कहा गया है कि अब शेयरों के ओपन इंटरेस्ट के कैलकुलेशन की तरीका बदल जाएगा। अभी ओपन इंटरेस्ट के कैलकुलेशन के लिए नोशनल वैल्यू का इस्तेमाल होता है। सेबी इसकी जगह फ्यूचर्स इक्विवैलेंट या डेल्टा-बेस्ड ओपन इंटरेस्ट कैलकुलेशन का इस्तेमाल करेगा।
