सेबी ने एनएसईएल ब्रोकर्स सेटलमेंट केस में सेटलमेंट स्कीम के लिए 9 जुलाई को एक पब्लिक नोटिस जारी किया। इसमें कहा गया है कि यह स्कीम उन ब्रोकर्स के लिए है, जिनके खिलाफ एनएसईएल प्लेटफॉर्म पर ट्रेडिंग या ट्रेडिंग की सुविधा देने के लिए उसने ऑर्डर्स पारित किए थे। साथ ही यह उन ब्रोकर्स के लिए भी है, जिन्होंने सेबी के ऑर्डर्स के खिलाफ अपील फाइल की थी, जो सिक्योरिटीज एपेलेट ट्राइब्यूनल या कोर्ट्स में लंबित हैं।