मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) का कहना है कि म्यूल खातों (mule accounts)और ज्यादा सब्सक्रिप्शन दिखाने के मकसद से IPO एप्लिकेशंस में गड़बड़ी करने के मामलों की भी जांच हो रही है। सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने बताया कि मार्केट रेगुलेटर ऐसे तीन मामलों की जांच कर रहा है। हालांकि, उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि जांच किस तरह की है। इसके अलावा, बुच इस बारे में कोई भी ब्यौरा नहीं दिया कि मामले मेनबोर्ड IPO से जुड़े हैं या SME IPO से।