डिमांड में सुस्ती की आशंकाओं के चलते कच्चे तेल में नरमी कायम है। क्रूड शुक्रवार को डेढ़ परसेंट से ज्यादा फिसल गया। क्रूड का भाव 74 डॉलर के करीब पहुंच गया। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। उधर सोने में फ्लैट कारोबार होता हुआ दिखाई दिया। लिहाजा गोल्ड लोन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए TVS MOTOR और INFO EDGE सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।