आज अक्टूबर सीरीज की एक्सपायरी के दिन बाजार में बिकवाली का दबाव बढ़ा। निफ्टी 18900 के नीचे फिसला। बैंक निफ्टी भी 1% से ज्यादा गिरा। मिडकैप में सबसे तगड़ी गिरावट दिख रही है। ऐसे बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में सच्चितानंद उत्तेकर ने इंटरग्लोब एविएशन पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि कविता जैन ने डीएलएफ पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा राजेश सातपुते ने पोलीकैब पर दांव लगाया। जबकि शर्मिला जोशी ने सीई इन्फो पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-