Get App

अक्टूबर सीरीज की एक्सपायरी के दिन बाजार में बिकवाली का दबाव, कमाई के लिए एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स पर लगाया दांव

Interglobe Aviation पर सच्चितानंद उत्तेकर ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें नवंबर की एक्सपायरी वाली 2400 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 75 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 155 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 52 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 26, 2023 पर 10:58 AM
अक्टूबर सीरीज की एक्सपायरी के दिन बाजार में बिकवाली का दबाव, कमाई के लिए एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स पर लगाया दांव
CE Info पर शर्मिला जोशी ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 1924 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

आज अक्टूबर सीरीज की एक्सपायरी के दिन बाजार में बिकवाली का दबाव बढ़ा। निफ्टी 18900 के नीचे फिसला। बैंक निफ्टी भी 1% से ज्यादा गिरा। मिडकैप में सबसे तगड़ी गिरावट दिख रही है। ऐसे बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में सच्चितानंद उत्तेकर ने इंटरग्लोब एविएशन पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि कविता जैन ने डीएलएफ पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा राजेश सातपुते ने पोलीकैब पर दांव लगाया। जबकि शर्मिला जोशी ने सीई इन्फो पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Interglobe Aviation

सच्चितानंद उत्तेकर ने Interglobe Aviation के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें नवंबर की एक्सपायरी वाली 2400 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 75 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 155 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 52 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः DLF Future

कविता जैन ने DLF पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि DLF में 518 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें फ्यूचर में 506/504 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 530 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें