Senco Gold Stock Price: ज्वैलरी सेक्टर की कंपनी सेनको गोल्ड का शेयर 7 अक्टूबर को शुरुआती कारोबार में 10 प्रतिशत उछला लेकिन बाद में यह लाल निशान में आ गया। कंपनी ने दो बड़ी घोषणाएं की हैं। एक घोषणा फंड जुटाने को लेकर है, वहीं दूसरी स्टॉक स्प्लिट को लेकर है। सेनको गोल्ड के बोर्ड ने 500 करोड़ रुपये का फंड जुटाने को मंजूरी दे दी है। यह फंड QIP (Qualified Institutional Placement) या अन्य माध्यमों से एक या एक से अधिक राउंड में इक्विटी शेयर या कनवर्टिबल सिक्योरिटीज या दोनों को जारी कर जुटाया जाएगा। प्रस्ताव पर अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी और रेगुलेटरी मंजूरियां लिया जाना बाकी है।
