Get App

Senco Gold जुटाएगी ₹500 करोड़, स्टॉक पहली बार होने जा रहा स्प्लिट

Senco Gold Share Price: स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट अभी फाइनल नहीं हुई है। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में सेनको गोल्ड का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 85.4 प्रतिशत बढ़कर 51.27 करोड़ रुपये हो गया। कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 7.5 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 1,403.89 करोड़ रुपये पर पहुंच गया

Ritika Singhअपडेटेड Oct 07, 2024 पर 4:45 PM
Senco Gold जुटाएगी ₹500 करोड़, स्टॉक पहली बार होने जा रहा स्प्लिट
Senco Gold जुलाई 2023 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी।

Senco Gold Stock Price: ज्वैलरी सेक्टर की कंपनी सेनको गोल्ड का शेयर 7 अक्टूबर को शुरुआती कारोबार में 10 प्रतिशत उछला लेकिन बाद में यह लाल निशान में आ गया। कंपनी ने दो बड़ी घोषणाएं की हैं। एक घोषणा फंड जुटाने को लेकर है, वहीं दूसरी स्टॉक स्प्लिट को लेकर है। सेनको गोल्ड के बोर्ड ने 500 करोड़ रुपये का फंड जुटाने को मंजूरी दे दी है। यह फंड QIP (Qualified Institutional Placement) या अन्य माध्यमों से एक या एक से अधिक राउंड में इक्विटी शेयर या कनवर्टिबल सिक्योरिटीज या दोनों को जारी कर जुटाया जाएगा। प्रस्ताव पर अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी और रेगुलेटरी मंजूरियां लिया जाना बाकी है।

इसके अलावा सेनको गोल्ड पहली बार स्टॉक स्प्लिट करने वाली है। कंपनी जुलाई 2023 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी। कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक इक्विटी शेयर को 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 इक्विटी शेयरों में तोड़ने का फैसला किया है। इस प्रस्ताव पर भी अभी शेयरहोल्डर्स और रेगुलेटर्स की मंजूरी लिया जाना बाकी है। स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट अभी फाइनल नहीं हुई है।

शेयर ने एक साल में पैसा किया डबल

सेनको गोल्ड का शेयर 7 अक्टूबर को बीएसई पर पिछले बंद भाव से 10 प्रतिशत उछलकर 1544 रुपये के हाई पर पहुंच गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है। कारोबार खत्म होने पर शेयर करीब 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1379 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर अपने आईपीओ के प्राइस 317 रुपये से 4 गुना ज्यादा चल रहा है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 10,700 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर ने पैसा डबल कर दिया है। जून 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 68.45 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें