Get App

Share Market: शेयर बाजार में तगड़ी गिरावट, 600 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निवेशकों को 4.5 लाख करोड़ का हुआ घाटा

Share Market Today: चौरतफा बिकवाली के बीच शेयर बाजार में आज 21 दिसंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स जहां 600 अंक से अधिक लुढ़क गया, वहीं निफ्टी गिरकर 18,200 के स्तर के पास आ गया। गिरावट के चलते बाजार के निवेशकों को आज 4.5 लाख करोड़ रुपये का भारी घाटा हुआ है

Vikrant singhअपडेटेड Dec 21, 2022 पर 4:20 PM
Share Market: शेयर बाजार में तगड़ी गिरावट, 600 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निवेशकों को 4.5 लाख करोड़ का हुआ घाटा
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 282.87 लाख करोड़ रुपये पर आ गया

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार बुधवार 21 दिसंबर को चौतरफा बिकवाली के बीच भारी गिरावट के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) जहां करीब 1.03 फीसदी या 635.05 अंक लुढ़ककर 61,067.24 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी (Nifty) आज 0.98 फीसदी या 179.70 अंक गिरकर 18,205.60 के स्तर पर आ गया। ऑयल एंड गैस, पावर और रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनियों में सबसे अधिक बिकवाली देखने को मिली। इस गिरावट के चलते शेयर बाजार के निवेशकों को आज करीब 4.5 लाख करोड़ रुपये का भारी घाटा हुआ है।

BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप

बाजार में गिरावट के साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalisation) आज लुढ़ककर 282.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 20 दिसंबर को 287.39 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों के कुल मार्केट कैप में आज करीब 4.52 लाख करोड़ रुपये की बड़ी गिरावट आई है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में आज दिखी सबसे अधिक तेजी

सेंसेक्स के 30 में से 7 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। जिन 5 शेयरों में सबसे अधिक उछाल देखने को मिली, उनमें क्रमश: सन फार्मा, (Sun Pharma), एचसीएल टेक (HCL Tech), टीसीएस (TCS), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और नेस्ले इंडिया (Nestle India) का नाम शामिल है। इन शेयरों में 0.49% फीसदी से लेकर 1.73% तक की तेजी देखी गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें