भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार 24 फरवरी को लगातार छठवें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। इन 6 दिनों में बीएसई सेंसेक्स करीब 3 फीसदी या 1530 अंक लुढ़क चुका है। निवेशकों के इस दौरान करीब सवा 8 लाख करोड़ रुपये डूब चुके हैं। यह पिछले 8 महीनों में यह शेयर बाजार का सबसे खराब प्रदर्शन वाला हफ्ता है। लेकिन आखिर शेयर बाजार में यह गिरावट आ क्यों रही है? जानकारों का कहना है कि इसके पीछे घरेलू से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियां है। ग्लोबल लेवल पर आर्थिक सुस्ती, ब्याज दरों में बढोतरी, महंगाई के ऊंचे स्तर पर बने रहने आदि को लेकर चिंता बरकरार है। वहीं घरेलू स्तर पर अडानी ग्रुप के शेयरों की पिटाई ने निवेशकों के सेंटीमेंट को कमजोर करने में योगदान दिया है।
