बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) के 24 नवंबर को 62,412 रुपये के स्तर को छूने के साथ वह अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इससे पहले, सेंसेक्स ने लगभग एक साल पहले 19 अक्टूबर 2021 को 62,245 का पिछला हाई बनाया था। तब से इक्विटी मार्केट्स (equity markets) में कई वजहों से भारी दबाव बना हुआ था। हालांकि, बाद में हालात बेहतर हुए और फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स (FPIs) की वापसी के साथ भारतीय बाजारों को सपोर्ट मिला। इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि 24 नवंबर को BSE Sensex के 30 में से 26 स्टॉक्स 200 दिन के मूविंग एवरेज (200 day moving average) यानी 200 DMA से ऊपर ट्रेड हो रहे हैं। एक स्टॉक 200 DMA पर है और सिर्फ तीन शेयर अपने 200 DMA से नीचे कारोबार कर रहे हैं।