Get App

Multibagger Penny Stocks: 7 पेनी स्टॉक्स, जिनमें इस साल आई 1,000% से भी अधिक की उछाल

इन शेयरों में कैसर कॉरपोरेशन, अलायंस इंटीग्रेटेड मेटालिक्स, हेमंग रिसोर्सेज, केबीएस इंडिया, सोनल एडहेसिव्स, बीके निर्यात और अश्निशा इंडस्ट्रीज शामिल है। इन सभी Penny Stocks ने इस साल अपने निवेशकों को 1,000% से अधिक का रिटर्न दिया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 12, 2022 पर 4:23 PM
Multibagger Penny Stocks: 7 पेनी स्टॉक्स, जिनमें इस साल आई 1,000% से भी अधिक की उछाल
Penny stocks उन शेयरों को कहते हैं, जिनकी कीमत 10 रुपये से कम होती है

Multibagger Penny Stocks: ब्याज दरों में बढ़ोतरी और भू-राजनीतिक तनावों के चलते भारतीय शेयर बाजार के लिए 2022 काफी उतार-चढ़ाव भरा साल रहा। हालांकि इस दौरान कुछ पेनी स्टॉक ऐसे रहे, जिन्होंने अपने निवेशकों की पूंजी में जबरदस्त इजाफा किया है। इनमें से अधिकतर वे स्टॉक्स हैं, जिनके बारे में मार्केट में बहुत कम सुनने को मिलता है। शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स- बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी-50 (Nifty-50) में इस साल अब तक करीब 7% की तेजी आई है। हालांकि यहां आपको ऐसे 7 पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) के बारे में बता रहे हैं, जिनमें इस साल अबतक करीब 1,000% से अधिक की तेजी आ चुकी है। आमतौर पर पेनी स्टॉक्स उन शेयरों को कहते हैं, जिनकी कीमत 10 रुपये से कम होती है और इन्हें निवेश के लिए सबसे जोखिम वाले कैटेगरी में से एक माना जाता है।

1. कैसर कॉरपोरेशन (Kaiser Corporation)

यह साल 2022 के सबसे बड़े मल्टीबैगर शेयरों में से एक है। कंपनी के शेयरों में इस साल अब तक करीब 1,959 फीसदी की तेजी आ चुकी है। साल 2022 के शुरुआत में यह स्टॉक 2.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था, जो अब बढ़कर करीब 57 रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने लगातार दूसरे तिमाही घाटे के नतीजा पेश किया है। इसके रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 50 फीसदी और सालाना आधार पर करीब 75 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। इसका कर्ज सितंबर में बढ़कर 10.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो मार्च में 5.76 करोड़ रुपये था। कंपनी लेबल्स, पैकेजिंग मैटेरियल, मैगजीन और कार्ट्न के प्रिंट के कारोबार में है।

2. अलायंस इंटीग्रेटेड मेटालिक्स (Alliance Integrated Metaliks)

यह कंपनी टावरों और पुलों के लिए मेटल प्रोडक्ट बनाती है। साल 20222 की शुरुआत में कंपनी के शेयर 2.71 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो अब बढ़कर 45 रुपये पर पहुंच गया है। इस तरह 2022 में अबतक इसके शेयरों में करीब 1,578 फीसदी का उछाल आ चुका है। कंपनी ने पिछली लगातार 22 तिमाहियों से घाटा दर्ज किया है। वहीं इसके रेवेन्यू में लगातार चौथी तिमाही गिरावट आई है। हालांकि कंपनी ने कॉस्ट में गिरावट के बीच लगातार सातवीं तिमाही ऑपरेटिंग प्रॉफिट दर्ज किया है। सितंबर तिमाही में इसका कर्ज बढ़कर 335.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसकी पिछली तिमाही में 302.17 करोड़ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें