Multibagger Penny Stocks: ब्याज दरों में बढ़ोतरी और भू-राजनीतिक तनावों के चलते भारतीय शेयर बाजार के लिए 2022 काफी उतार-चढ़ाव भरा साल रहा। हालांकि इस दौरान कुछ पेनी स्टॉक ऐसे रहे, जिन्होंने अपने निवेशकों की पूंजी में जबरदस्त इजाफा किया है। इनमें से अधिकतर वे स्टॉक्स हैं, जिनके बारे में मार्केट में बहुत कम सुनने को मिलता है। शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स- बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी-50 (Nifty-50) में इस साल अब तक करीब 7% की तेजी आई है। हालांकि यहां आपको ऐसे 7 पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) के बारे में बता रहे हैं, जिनमें इस साल अबतक करीब 1,000% से अधिक की तेजी आ चुकी है। आमतौर पर पेनी स्टॉक्स उन शेयरों को कहते हैं, जिनकी कीमत 10 रुपये से कम होती है और इन्हें निवेश के लिए सबसे जोखिम वाले कैटेगरी में से एक माना जाता है।