Shares Block Deal: पिछले कुछ समय से कई कंपनियों के शेयरों के ब्लॉक डील की खबरें आ रही थीं और अब सामने आया है कि इस तिमाही ब्लॉक डील का रिकॉर्ड बनने वाला है। मार्केट की मौजूदा तेजी का फायदा उठाते हुए कुछ शेयरहोल्डर्स अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं और इस साल अब तक उन्होंने 710 करोड़ डॉलर के शेयर बेचे हैं। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक यह वर्ष 2010 की मार्च तिमाही के बाद से सबसे अधिक बिकवाली है। एफएमसीजी कंपनी ITC में इतनी बड़ी ब्लॉक डील हुई कि यह इस साल एशिया की सबसे बड़ी ब्लॉक डील साबित हुई। वहीं चीन और हॉन्ग कॉन्ग की बात करें तो चीन और हॉन्ग कॉन्ग में जुलाई से 50 करोड़ डॉलर से अधिक की ब्लॉक डील नहीं हुई है।