Share Market Crash: शेयर बाजार में शुक्रवार 25 अक्टूबर को बिकवाली और तेज हो गई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों करीब एक प्रतिशत तक लुढ़क गए। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 2.5 प्रतिशत तक गिर गया। इस चौतरफा गिरावट के चलते निवेशकों के दिन भर में करीब 6.36 लाख करोड़ रुपये डूब गए। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 662.87 अंक या 0.83 फीसदी टूटकर 79,402.29 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 218.60 अंक या 0.90 फीसदी लुढ़ककर 24,180.80 के स्तर पर बंद हुआ। यह लगातार पांचवां दिन है, जब दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं