Share Market Today: विदेशी निवेशकों की ओर से भारी बिकवाली के चलते शेयर बाजार में आज 30 सितंबर को तगड़ी गिरावट देखेने को मिली। सेंसेक्स करीब 1270 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी लुढ़ककर 25,800 के पास बंद हुआ। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 3.55 लाख करोड़ रुपये घट गई। भारत के मुकाबले चाइनीज शेयरों के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद से विदेशी निवेशक बिकवाली की है। इसके अलावा मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव ने भी बाजार के सेंटीमेंट को बिगाड़ा है। मेटल और कमोडिटी को छोड़कर बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट बैकिंग, ऑटो और रियल्टी शेयरों में देखने को मिली।
