Get App

Share Market: शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन धड़ाम, सेंसेक्स 500 अंक टूटा, निवेशकों के ₹2.4 लाख करोड़ डूबे

Share Market Today: शेयर बाजार में आज 18 दिसंबर को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 502 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी गिरकर 24,200 के नीचे चला गया। इसके चलते निवशकों के करीब 2 लाख करोड़ रुपये आज डूब गए। बाजार पर मंदड़िए पूरी तरह से आज हावी दिखे

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 18, 2024 पर 4:08 PM
Share Market: शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन धड़ाम, सेंसेक्स 500 अंक टूटा, निवेशकों के ₹2.4 लाख करोड़ डूबे
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर घटकर 452.75 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Today: शेयर बाजार में आज 18 दिसंबर को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 502 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी गिरकर 24,200 के नीचे चला गया। इसके चलते निवशकों के करीब 2.38 लाख करोड़ रुपये आज डूब गए। बाजार पर मंदड़िए पूरी तरह से आज हावी दिखे। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी आधा फीसदी से अधिक टूट गए। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रंप की ओर से रेसिप्रोकल टैक्स लगाने की धमकी, फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों को लेकर अनिश्चतता और FIIs की तेज बिकवाली के चलते निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर रहा। उन्होंने कहा कि निवेशकों का इस समय पूरा ध्यान फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोप पॉवेल के बयान पर है।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 502.25 अंक या 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 80,182.20 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 137.15 अंक या 0.56 फीसदी टूटकर 24,198.85 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों के ₹2.38 लाख करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 18 दिसंबर को घटकर 452.75 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 17 दिसंबर को 455.13 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.38 लाख रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.38 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें