Share Market Today: शेयर बाजार में आज 18 दिसंबर को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 502 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी गिरकर 24,200 के नीचे चला गया। इसके चलते निवशकों के करीब 2.38 लाख करोड़ रुपये आज डूब गए। बाजार पर मंदड़िए पूरी तरह से आज हावी दिखे। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी आधा फीसदी से अधिक टूट गए। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रंप की ओर से रेसिप्रोकल टैक्स लगाने की धमकी, फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों को लेकर अनिश्चतता और FIIs की तेज बिकवाली के चलते निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर रहा। उन्होंने कहा कि निवेशकों का इस समय पूरा ध्यान फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोप पॉवेल के बयान पर है।