Closing Bell: अगस्त एक्सपायरी के आखिरी घंटे में फिसला बाजार, सेंसेक्स 310 अंक टूटा, निफ्टी 17550 के नीचे हुआ बंद

दिन भर की तेजी के बाद बाजार आज ऊपरी स्तर से 1 फीसदी से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ है। कारोबारी दिन के आखिरी दौर में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में ऊपरी स्तर से मुनाफावसूली आई

अपडेटेड Aug 25, 2022 पर 3:45 PM
Story continues below Advertisement
मैक्रोटेक डेवलपर्स की 29 अगस्त को होने वाली बोर्ड बैठक में NCD के जरिए 250 करोड़ रुपए का फंड जुटाने पर विचार किया जाएगा

03:40PM

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 7 पैसे कमजोर होकर 79.88 के स्तर पर बंद हुआ है।

03:35PM


अगस्त एक्सपायरी के आखिरी घंटे में आज बाजार फिसलता नजर आया। दिन भर की तेजी के बाद बाजार आज ऊपरी स्तर से 1 फीसदी से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ है। कारोबारी दिन के आखिरी दौर में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में ऊपरी स्तर से मुनाफावसूली आई। IT,मेटल, FMCG शेयरों में दबाव रहा। हालांकि PSU बैंक, रियल्टी शेयरों में तेजी रही। कारोबार के अंत में 310.71 अंक यानी 0.53 फीसदी गिरकर 58,774.72 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 82.50 अंक यानी 0.47 फीसदी की कमजोरी के साथ 17,522.45 के स्तर पर बंद हुआ।

03:22PM

बाजार पर दबाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में गिरावट आ गई है। निफ्टी के 50 में से 37 शेयरों में बिकवाली दिख रही है। IT, FMCG शेयरों में बिकवाली है। Nifty 17500 के नीचे फिसल गया है। Sensex 400 अंक टूटा है। IT, ऑटो और बैंक सबसे ज्यादा दबाव बना रहे हैं।

03:20PM

Bonanza Portfolio के रोहन पाटिल का कहना है कि 16,700 से 17,900 की शानदार रैली के बाद निफ्टी ने डेली चार्ट पर 17,900 के करीब बने बियरिस टेक्निकल सेटअप के आसपास विराम लिया है। अब निफ्टी के लिए 17350 पर इमिडिएट सपोर्ट नजर आ रहा है। जबकि 17200 पर बड़ा सोपर्ट है। जबकि ऊपर की तरफ 177850 पर पहला रजिस्टेंस है। वहीं 18000 पर बड़ा रजिस्टेंस है।

03:00PM

सरकार ने गेहूं के आटे के एक्सपोर्ट पर पाबंदी का फैसला लिया है। गेहूं आटा निर्यात पर रोक लगाने का कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि वर्ष 2021-22 में भारत ने 24 करोड़ 65.7 लाख डॉलर के गेहूं के आटे का निर्यात किया था। इसके पहले मई में भारत ने भीषण गर्मी से गेहूं उत्पादन प्रभावित होने की चिंताओं के बीच कीमतों में तेजी पर अंकुश के लिए गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था।

02:45PM

POWER MECH के बोर्ड ने 25 करोड़ तक की पूंजी जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ये फंड रेजिंग प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए होगी।

02:25PM

DoT की DLI स्कीम (Design Linked Incentive scheme)को बेहतर रिस्पॉन्स मिला मिला है। इसके लिए अब तक अब तक 49 नई कंपनियों ने आवेदन किया है। स्कीम में आवेदन करने का आज आखिरी दिन है। Samsung समेत 29 नई कंपनियों ने आवेदन किया है। स्कीम के तहत 5-8 फीसदी इंसेंटिव का प्रस्ताव है। ये इंसेंटिव स्कीम करीब 4000 करोड़ रुपए की है। अगले 15 दिनों में कंपनियों के नाम फाइनल होंगे।

02:05PM

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों की दी जा रही सब्सिडी और PLI नियमों को सख्त किया है। पूरी खबर बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के रोहन सिंह ने बताया कि EVs की सब्सिडी और PLI के लिए नियम सख्त हुए हैं। अब EVs में इस्तेमाल पार्ट्स के सोर्स बताने होंगे। DVA (Domestic Value Addition) के लिए हर चेसी नंबर की जानकारी देनी होगी। ERP (Enterprise Resource Planning)को FAME 2 पोर्टल से जोड़ना होगा। सरकार का फोकस लोकल सोर्सिंग को बढ़ावा देने पर है। सरकार खराब पार्ट्स के इस्तेमाल को रोकने के लिए ये कदम उठा रही है। अब जानकारियों को CA से सर्टिफाई कराना होगा EVs पर सख्त नियम 1 सितंबर से लागू होंगे।

01:45 PM

अगस्त एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी 17700 के पास दिख रहा है। बैंक निफ्टी में 400 अंक का उछाल आया है। वहीं, मिडकैप 1 फीसदी चढ़ा है। मेटल, रियलिटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयर चढ़े हैं। IT और FMCG शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है।

मिडकैप में सरकारी बैंक, NBFCs और ऑटो एंसिलरी में खरीदारी हो रही है। आज के कारोबार में RIL,HUL,कोटक और ICICI BANK ने बाजार में जोश भर दिया है। बैंक निफ्टी और मिडकैप आज आउटपरफार्म कर रहे हैं। कैपिटल गुड्स शेयरों में भी जोरदार तेजी है। BHEL 10 फीसदी के अपर सर्किट पर है। क्रॉप्टन, सीमेंस, BELऔर एस्ट्रल में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। फर्टिलाइजर शेयरों में भी जोरदार तेजी है। RCF सबसे ज्यादा 7 फीसदी उछला है। NFL,FACT,मद्रास फर्टिलाइजर भी 3 से 5 फीसदी चढ़े हैं।

01:25 PM

बाजार में तेजी बढ़ी है। बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर दिख रहा है। रियल्टी, मेटल, बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी आई है। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी है। निफ्टी के 50 में से 37 शेयरों में खरीदारी हो रही है। निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में तेजी है।

01:15 PM

सूत्रों के मुताबिक सरकार जल्द ही जेम्स सेक्टर के लिए PLI स्कीम ला सकती है। सरकार PLI लाने पर विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक लैब ग्रोन डायमंड के लिए PLI लाने की योजना है। इसके लिए करीब 2 लाख करोड़ की PLI लाने की योजना है। बता दें कि लैब ग्रोन डायमंड या कृत्रिम हीरा लैब में तैयार होता है जबकि नेचुरल हीरे की माइनिंग होती है। नेचुरल हीरे जमीन के नीचे हजारों सालों में बनते हैं। वहीं, लैब ग्रोन डायमंड सिर्फ 1-4 हफ्तों में तैयार हो जाते हैं। इनकी बनावट और चमक नेचुरल हीरे जैसी ही होती है।

01:05 PM

टेलीकॉम, टावर और ऑप्टीकल फाइबर बिछाने वाली कंपनियों को बड़ी राहत मिली है। इससे अब 5G के रोल आउट को तेजी से बढ़ावा मिलेगा। DoT ने Right-of-Way के नए नियम जारी किए हैं। राज्य सरकार अब फीस चार्ज नहीं कर पाएंगी। स्मॉल सेल, स्ट्रीट फर्नीचर के लिए भी नियम जारी कर दिए गए हैं। अब राइट-वे के लिए 1000 रुपए प्रति km मुआवजा देना होगा। इसके लिए म्युनिसिपल अथॉरिटी 60 दिन में आवेदन को मंजूरी देगी। निजी संपत्ति पर टावर लगाने के लिए मंजूरी नहीं लेनी होगी।

12:45 PM

UNO MINDA को बावल ( BAWAL) यूनिट के विस्तार के लिए मंजूरी मिल गई है। कंपनी अपनी इस यूनिट के विस्तार पर 190 करोड़ रुपए खर्च करेगी। वहीं, कंपनी फारुख नगर में यूनिट लगाने पर भी 110 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

12:40 PM

MCX पर सोना 3 महीने की ऊंचाई पर दिख रहा है। वहीं, COMEX पर सोना 1 महीने की ऊंचाई पर है। कमजोर डॉलर ने सोने की चमक बढ़ा दी है। अधिक महंगाई के कारण भी सोने में हेजिंग बढ़ी है। COMEX पर सोने का भाव 1760 डॉलर प्रति औंस के करीब है। MCX पर सोने में 51700 के करीब कारोबार हो रहा है।  लगातार तीसरे दिन सोने में तेजी जारी है। वहीं, चांदी  MCX पर 55500 के करीब दिख रही है। सोने की चाल पर नजर डालें तो COMEX पर सोना  1 हफ्ते -0.09 फीसदी तो MCX पर एक हफ्ते में 0.26 फीसदी बढ़ा है। COMEX पर सोना  1 महीने में 2 फीसदी तो MCX पर एक महीने में 0.36 फीसदी बढ़ा है।

12:21 PM

क्रूड में लगातार तीसरे दिन तेजी जारी है।  ब्रेंट का भाव 102 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है।  WTI में 95 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कारोबार हो रहा है। ईरान डील पर संकट गहराने से क्रूड के दाम चढ़े हैं। ईरान न्यूक्लियर डील पर अमेरिका सख्त हो गया है। अमेरिका ने तेहरान की नई शर्तों को खारिज कर दिया है। 8 अगस्त को EU ने अंतिम प्रस्ताव रखा था। कतर और EU की मध्यस्थता में बातचीत चल रही है। इस तरह की सूचना है कि  OPEC+ देश और सऊदी उत्पादन घटा सकते हैं।

12:05 PM

पेगासस मामले में कमिटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। कमिटी की जांच में पेगासस होने के सबूत नहीं हैं। कमेटी ने साइबर सिक्योरिटी मजबूत करने की सिफारिश की है। बता दें कि पेगासस जासूसी मामले की जांच के लिए रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक कमिटी बनाई गी थी। इसी कमिटी ने अपनी रिपोर्ट सौंपी है।

11:50AM

अग्निपथ योजना जारी रहेगी। दिल्ली हाईकोर्ट ने अग्निपथ योजना पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। हाईकोर्ट ने सरकार से 4 हफ्ते में जवाब मांगा है।

11:33 AM

टीसीएस (TCS) कन्ज्यूमर पैकेज्ड एंड गुड्स (CPG) कंपनियों के लिए रिसर्च और इनोवेशन हब लॉन्च करेगी। बता दें कि इसके पहले कंपनी ने जुलाई में टोरंटो में अपने पांचवे ग्लोबल रिसर्च और इनोवेशन केंद्र 'टीसीएस पेस पोर्ट टोरंटो' का उद्घाटन किया था।

11:30AM

व्हाट्सएप (Whatsapp) और फेसबुक (Meta) को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है।व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर CCI यानि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की जांच जारी रहेगी।दिल्ली हाईकोर्ट की डबल बेंच ने CCI जांच के खिलाफ फेसबुक और व्हाट्सएप्प की अर्जी को खारिज कर दिया है। बता दें कि इससे पहले सिंगल बेंच ने भी दोनों की याचिका को खारिज कर दिया था। इसके खिलाफ व्हाट्सएप्प और फेसबुक ने हाई कोर्ट की डबल बेंच के सामने अर्जी लगाई थी। दरअसल व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी में यूजर्सका डाटा फेसबुक और उसकी दूसरी कंपनियों से साझा कर सकता है। सीसीआई का मानना है कि इस तरह का डाटा फेसबुक को दूसरी कंपनियों पर गैरवाजिब बढ़त देगा और प्रतिस्पर्धा में आगे रखेगा। इसको लेकर CCI जांच कर रहा है।

11:20AM

NDTV Share Prices: अडानी ग्रुप (Adani Group) ने 23 अगस्त को NDTV में करीब 29 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने का एलान किया था। इसका असर 24 अगस्त (बुधवार) को एनडीटीवी के शेयरों पर पड़ा। बाजार खुलते ही एनडीटीवी के शेयरों में 5 फीसदी तेजी के बाद अपर सर्किट लग गया। गुरुवार (25 अगस्त) को भी एनडीटीवी के शेयरों में मार्केट खुलते ही अपर सर्किट देखने को मिला। इसका प्राइस 407.60 रुपये पर पहुंच गया।

Adani Group के हिस्सेदारी खरीदने के बाद रॉकेट बना NDTV का शेयर, लगातार दूसरे दिन लगा अपर सर्किट

11:05AM

NDTV में अडानी ग्रुप के हिस्सेदारी खरीदने का मामला उलझता जा रहा है। एनडीटीवी ने गुरुवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) को एनडीटीवी में प्रणव रॉय और राधिका रॉय की एनडीटीवी में संयुक्त हिस्सेदारी (RRPR के जरिए) हासिल करने के लिए पहले सेबी से एप्रूवल लेना होगा। उसने कहा है कि 27 नवंबर, 2020 को सेबी की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक यह जरूरी है। RRPR एनडीटीवी की प्रमोटर कंपनी है, जिसमें प्रणव और राधिका की हिस्सेदारी है।

NDTV ने कहा, VCPL को RRPR की हिस्सेदारी हासिल करने के लिए सेबी का एप्रूवल जरूरी है

10:45AM

एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स-निफ्टी दिन के हाई पर दिख रहे हैं। रियल्टी, पावर और मेटल्स में जोरदार रैली देखने को मिल रही है। सरकारी बैंकों में शानदार तेजी आई है। PSU BANK इंडेक्स ने आज तेजी की हैट्रिक लगाई है। PSB इंडेक्स 3 सत्रों में 5 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है।

10:25AM

LUPIN को सांस की बीमारी से जुड़ी दवा है Spiriva जेनरिक को Q4 तक मंजूरी मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने कहा है कि US में उसका इनहेलर (Inhaler) और इंजेक्टेबल (Injectable) कारोबार बढ़ा है।

10:10AM

Bharti Telecom-Singtel Deal: सिंगापुर की टेलीकॉम कंपनी सिंगटेल (Singtel) ने गुरुवार को बताया कि वह भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में अपनी 3.3% हिस्सेदारी भारती टेलीकॉम (Bharti Telecom) को बेचेगी। यह डील करीब 1.61 अरब डॉलर में होगी। मनीकंट्रोल ने अपने सहयोगी चैनल CNBC-Awaaz के हवाले से एक दिन पहले ही यह खबर दी थी कि सुनील मित्तल भारती टेलीकॉम में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा सकते हैं।

Singtel भारती एयरटेल में अपनी 3.3% हिस्सेदारी भारती टेलीकॉम को बेचेगी, 1.6 अरब डॉलर में होगी डील

09:51AM

Petrol Diesel Price: इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत में एक बार फ‍िर तेजी नजर आने लगी है। 90 डॉलर प्रति बैरल से नीचे चल रहा क्रूड ऑयल एक बार फिर 100 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है। हालांकि, घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) के रेट में बीते तीन महीने से बदलाव नहीं हुआ है। मोदी सरकार ने आखिरी बार 21 मई को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की थी। इसके बाद देश भर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये सस्ता हो गया था। हालांकि, उसके बाद कुछ राज्यों ने लोकल टैक्स घटाए थे। 3 महीने से अधिक हो चुका है लेकिन कीमते अभी स्थिर बनी हुई है। आज हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है।

Petrol Diesel Price: क्रूड ऑयल में फिर आई तेजी, घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतें हुई जारी, जानें रेट

09:47AM

Coronavirus Updates: देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। औसतन 10,000 नए संक्रमित मरीज हर दिन सामने आ रहे हैं। आज भी कल के मुकाबले नए संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। देश में पिछले 24 घंटे में 10,725 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 36 संक्रमित मरीजों की जान चली गई है। वहीं इसके एक दिन पहले यानी 24 अगस्त को 10,649 नए मामले सामने आए थे 36 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी।

Coronavirus Updates: एक दिन में 10,725 नए केस दर्ज, एक्टिव केस 94,000 के पार

09:35AM

बाजार में तेजी बढ़ती नजर आ रही है। बैंकिंग शेयरों में खरीदारी आई है। रियल्टी, मेटल, पावर शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बढ़त देखने को मिल रही है। फिलहाल फिलहाल सेंसेक्स 347.4 अंक यानी 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 59432.83 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 90.05 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 17695 के स्तर पर दिख रहा है।

Stocks to Watch Today:आज सुर्खियों में रहने वाले आरबीएल, एनएचपीसी, विप्रो और अन्य स्टॉक्स

09:24 AM

डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत आज मामूली कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1 पैसे कमजोर होकर 79.81 के मुकाबले 79.82 के स्तर पर खुला है।

09:21 AM

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार आज बढ़त के साथ खुले हैं। फिलहाल सेंसेक्स 288.19 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 59,373.62 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 80 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 17684.20

09:10 AM

पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है।  फिलहाल सेंसेक्स 229.48  अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 59,314.91 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 74.05 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 17679 के स्तर पर दिख रहा है।

WALCHANDNAGAR जुटाएगी फंड

WALCHANDNAGAR का बोर्ड 29 अगस्त को प्रेफ्रेंशियल शेयर जारी कर फंड जुटाने पर विचार करेगा।

NHPC का करार

NHPC का अल्ट्रा मेगा रिन्यूएबल एनर्जी पावर पार्क के लिए राजस्थान सरकार के साथ करार हुआ है। इसके तहत 10 GW रिन्यूएबल एनर्जी का उत्पादन होगा।

BEML पर फोकस

BEML के लैंड एसेट के डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट 9 सितंबर होगी।

WIPRO पर फोकस

विप्रो ने वैगनर जेसस (Wagner Jesus) को ब्राजील में कंट्री हेड नियुक्त किया है।

17700-17800 के बीच निफ्टी की एक्सपायरी संभव

अगस्त वायदा सीरीज की आज मंथली एक्सपायरी है। CNBC-आवाज़ के पोल में 80 फीसदी एक्सपर्ट्स की राय है कि निफ्टी की एक्सपायरी 17700 से 17800 के बीच कट सकती है।

निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज के लिए क्या हो रणनीत

निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज के लिए क्या हो कमाई की रणनीति इस पर बात करते हुए rajeshsatpute .com के राजेश सतपुते का कहना है कि NIFTY (SPOT) की 17625 रके ऊपर खरीदारी करें। इसके लिए 17550 का स्टॉप लॉस और 17720 का लक्ष्य रखें।

बैंक निफ्टी पर राजेश सतपुते की BANKNIFTY फ्यूचर्स में 39000 के ऊपर खरीदारी करने की सलाह है। इसके लिए 38800 का स्टॉप लॉस और 39400 का लक्ष्य रखें।

सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार की इंडेक्स पर राय

सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 17691/705-17734 पर और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस 177760-17810 पर है। इसका पहला बेस 17610-17556 पर दूसरा बड़ा बेस 17510-17467 पर है। कल 2 बजे साफ तौर पर लॉन्ग करने की सलाह दी थी।

एक्सपायरी के दिन 17700 की कॉल के OI में 74 लाख शेयर हैं। खरीदारी के नए सौदौं पर कल की क्लोजिंग का स्टॉप लॉस रखें 17691-705 का स्तर अहमल है। पार हुआ तो 17734- 17760 का स्तर संभव है। कल की क्लोजिंग का स्तर बने रहने तक गिरावट पर खरीदें।

बैंक निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए वीरेंद्र कुमार का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 39340-39510 पर और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस 39670-39839 पर है। इसका पहला बेस 39020-38870 पर दूसरा बड़ा बेस 38690-38510 पर है। निफ्टी के मुकाबले बैंक निफ्टी ज्यादा मजबूत है। कल 2 बजे 38770 पर लॉन्ग की सलाह दी थी। लॉन्ग कैरी करने की भी राय दी थी। अब सिर्फ 39510 पर अहम बाधा है। 39510 पार हुआ तो 300 अंकों की और तेजी संभव है। लॉन्ग रहें और पहले बेस के ऊपर रहने तक गिरावट पर खरीदें।

FII और DII आंकड़े

24 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 23.19 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 322.34 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

22 अगस्त को NSE पर सिर्फ 1 स्टॉक RBL Bank बैन में है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17528 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17451 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17653 फिर 17700 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 38687 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 38335 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 39255 फिर 39472 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

24 अगस्त को कैसा रहा बाजार

अगस्त के डेरीवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स के एक्सपायरी के एक दिन पहले 24 अगस्त को बाजार डेज लो से रिकवरी करते हुए हल्की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। कल के कारोबार में वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX भी 3.25 फीसदी की गिरावट के साथ 18.43 के स्तर पर आता दिखा। इससे बुल्स के लिए स्थितियां बेहतर होती नजर आईं।

Sensex कल 54 अंकों की बढ़त के साथ 59085 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 27 अंकों की तेजी के साथ 17605 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल 17350 के स्तर को बचाते हुए 17500 के स्तर को बचाते हुए डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाता दिखा था। कल की रिकवरी में ब्रॉडर मार्केट की भी अच्छी भागीदारी रही थी। निफ्टी मिड और स्मॉल कैप में 0.7 फीसदी और 0.8 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी।

आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि 24 अगस्त के कारोबार में डेली चार्ट पर एक छोटा पॉजिटिव कैंडल बना। ये पिछले कारोबारी सत्र के बड़े पॉजिटिव कैंडल की के पास नजर आया था। टेक्निकली ये पैटर्न बाजार में निचले सपोर्ट से एक पुल बैक रैली के बाद रेंजबाउंड कारोबार की ओर इशारा करता है। इससे 19 और 22 अगस्त के निचले स्तरों से शॉर्प रिवर्सल के बाद बिकवाली के रुझान में आई कमी का भी संकेत मिलता है।

उन्होंने आगे कहा कि बाजार अब निचले स्तरों से वापसी करने। अब इन स्तरों से आने वाली कोई तेजी बाजार में बुल्स की स्थिति और मजबूत कर सकती है। निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 17650 पर दिखा रहा है। अगर निफ्टी इस बाधा को तोड़ने में सफल रहता है तो फिर शॉर्ट टर्म में ये तेजी हमें 17850 की तरफ जाती दिख सकती है।

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

ग्लोबल संकेत अच्छे

अगस्त सीरीज के एक्सपायरी के दिन ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। एशिया में मजबूती है। SGX NIFTY भी 0.25 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। उधर तीन दिनों की गिरावट के बाद अमेरिकी बाजारों में खरीदारी लौटी है। US FUTURES आज हरे निशान में ट्रेड कर रहा है। जैक्शन होल की तीन दिवसीय बैठक आज से हे रही है। इसमें फेड चेयरमैन जेरॉम पॉवेल के भाषण पर बाजार की नजर रहेगी।

अमेरिकी बाजारों से संकेत

कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुए थे। US मार्केट 3 दिनों की गिरावट के बाद संभलता दिखा था। Nasdaq 50 अकों की बढ़त के साथ 12431 पर बंद हुआ था। Dow में 60 अंको की बढ़त देखने को मिली थी और ये 32969 पर बंद हुआ था। इसी तरह S&P 12 अंकों की बढ़त के साथ 4140 पर बंद हुआ था। कल के कारोबार में यूएस में एनर्जी और ट्रैवल शेयर में मजबूती दिखी थी।

टेस्ला के शेयरों का विभाजन आज से होगा लागू

टेस्ला के शेयरों का विभाजन आज से लागू होगा। टेस्ला के 1 शेयर के बदले 3 शेयर मिलेंगे। कल सर्विस सेक्टर ने भी बाजार को सपोर्ट किया था। Salesforce ने बेहतरीन तिमाही नतीजे पेश किए हैं। हालांकि कंपनी का तीसरी तिमाही का गाइडेंस खराब रहा है। शेयर में करीब 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। कल के कारोबार में कंज्यूमर गुड्स शेयरों में दबाव दिखा था।

Global market: अमेरिकी बाजारों में लौटी खरीदारी, SGX NIFTY भी 0.25% से ज्यादा चढ़ा

US पेंडिग होम सेल्स में सुधार

उधर US पेंडिग होम सेल्स में सुधार देखने को मिला है। ये -4 फीसदी के अनुमान से कम होकर -1 फीसदी पर आ गया है। पिछले महीने ये आंकड़ा -8.6 फीसदी था।

क्रूड में बढ़ा उबाल

ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम पर अमेरिका की सख्ती से क्रूड में उबाल बढ़ा है। इसके भाव करीब 102 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गए हैं। इसके चलते आज ONGC, OIL और HOEC जैसी कंपनियों में एक्शन मुमकिन है। इस बीच 10 साल की US बॉन्ड की यील्ड 3.11 फीसदी पर आ गई है।

एशियाई बाजार

आज एशियाई बाजारों में हरियाली देखने को मिल रही है। SGX NIFTY 45 अंक ऊपर दिख रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.60 फीसदी बढ़त के साथ 28482.11 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में भी 0.66 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। वहीं, ताइवान का बाजार 1.05 फीसदी की बढ़त के साथ 15226.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग आज बंद है। वहीं, कोस्पी में 0.91 फीसदी की मजबूती दिख रही है। जबकि शंघाई कम्पोजिट 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 3225.41 के स्तर पर दिख रहा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 25, 2022 8:09 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।