Get App

Share Market में तेजी, PSU बैंकों का क्या रह सकता है आगे का रुख?

पीएसयू बैंकों के हेल्थ का आकलन करने वाले Early Warning Indicators शेयर बाजार विश्लेषकों को चिंता का कोई कारण नहीं दे रहे हैं कुछ ब्रोकरेज फर्मों ने कहा कि पीएसयू बैंकों के लिए वैल्यूएशन लगातार कम आकर्षक होता जा रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 03, 2024 पर 4:07 PM
Share Market में तेजी, PSU बैंकों का क्या रह सकता है आगे का रुख?
शेयर मार्केट में बनी हुई है तेजी

Stock Market: शेयर बाजार में इन दिनों तेजी देखने को मिल रही है। इस बीच सेंसेक्स और निफ्टी नए हाई पर पहुंच गए हैं। वहीं इस तेजी के कारण कई स्टॉक्स में भी तेजी बनी हुई है। इसमें बैंकिंग सेक्टर भी शामिल है। बैंकिंग सेक्टर से जुड़े कई स्टॉक्स में उछाल देखने को मिला है। इसके साथ ही प्रारंभिक वार्निंग इंडिकेटर्स पीएसयू बैंकों के बारे में क्या सुझाव देते हैं? इसको भी जान लेना चाहिए...

चिंतित नहीं

पीएसयू बैंकों के हेल्थ का आकलन करने वाले Early Warning Indicators शेयर बाजार विश्लेषकों को चिंता का कोई कारण नहीं दे रहे हैं, लेकिन मूल्यांकन गुणकों की तेजी से पुनः रेटिंग दे रही है। कुछ ब्रोकरेज फर्मों ने कहा कि पीएसयू बैंकों के लिए वैल्यूएशन लगातार कम आकर्षक होता जा रहा है, लेकिन वे बिल्कुल चिंतित नहीं हैं। पीएसबी में उनकी शीर्ष पसंद स्टेट बैंक इंडिया (SBI) है।

प्रॉफिटेबिलिटी को और बढ़ावा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें