Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार 8 सितंबर को लगातार छठवें दिन तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 333 अंक उछल गया। वहीं निफ्टी 19,800 के पार जाकर बंद हुआ। पिछले 6 दिनों में सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 3 फीसदी की तेजी रही। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की इस दौरान करीब 11 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ। सिर्फ आज के कारोबार में निवेशकों की करीब 1.82 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति बढ़ी है। आज के कारोबार में सबसे अधिक तेजी रियल्टी, ऑयल एंड गैस, पावर और कैपिटल गुड्स शेयरों में देखने को मिली।