Get App

विदेशी निवेशक जल्द ही भारत की ओर करेंगे रुख , अब लार्जकैप पर दांव लगाने का अच्छा समय

सौरभ मुखर्जी ने कहा कि ग्लोबल स्तर पर एफआईआई निवेश में भारत का हिस्सा बहुत कम है। विदेशी निवेशकों ने चीन में किए गए 3.5 ट्रिलियन डॉलर की तुलना में भारत में केवल 0.6 ट्रिलियन डॉलर निवेश किए हैं। डॉलर रिटर्न के मामले में चीन को निराशा हाथ लगी है। चीनी बाजार से मिला 10-ईयर सीएजीआर रिटर्न भारत मिले 13-14 फीसदी रिटर्न की तुलना में केवल 3 फीसदी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 04, 2023 पर 1:38 PM
विदेशी निवेशक जल्द ही भारत की ओर करेंगे रुख , अब लार्जकैप पर दांव लगाने का अच्छा समय
सौरभ मुखर्जी ने आगे कहा कि जब एफआईआई बड़े पैमाने पर वापसी करेंगे, तो वे स्मॉलकैप की तुलना में लार्जकैप में ज्यादा खरीदारी करेंगे।

तीन राज्यों के चुनावों में भाजपा के क्लीन स्वीप के बाद मार्सेलस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स की स्थापना करने वाले सौरभ मुखर्जी का कहना है कि विदेशी संस्थागत निवेशक भारत की ओर फिर से रुख कर रहे रहे हैं। अगले 12 महीनों में इनकी तरफ से तेजी से निवेश होना शुरू हो जाएगा। मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि "यह काफी साफ है कि भाजपा की हैट-ट्रिक का मतलब यहा कि लगभग पूरा हिंदी भाषी बेल्ट उनका है। अभी की स्थिति में देखें तो 2024 के आम चुनाव को लेकर बाजार के लिए कोई जोखिम नहीं दिख रहा है। इसका मतलब है कि अगले 12 महीनों में एफआईआई का पैसा देश में आएगा"।

अपनी बात को और साफ करते हुए सौरभ मुखर्जी ने कहा कि ग्लोबल स्तर पर एफआईआई निवेश में भारत का हिस्सा बहुत कम है। विदेशी निवेशकों ने चीन में किए गए 3.5 ट्रिलियन डॉलर की तुलना में भारत में केवल 0.6 ट्रिलियन डॉलर निवेश किए हैं। डॉलर रिटर्न के मामले में चीन को निराशा हाथ लगी है। चीनी बाजार से मिला 10-ईयर सीएजीआर रिटर्न भारत मिले 13-14 फीसदी रिटर्न की तुलना में केवल 3 फीसदी है।

उन्होंने आगे कहा " अगर हम पिछले 12 महीनों के ट्रेंड पर नडर डालें तो पता चलता है कि हमारे बाजारों में एफआईआई की एक पूरी नई पीढ़ी आई है। ये ऐसे लोग हैं जिन्होंने भारत में कभी निवेश नहीं किया है। लेकिन अब ये अपने करियर में पहली बार भारत पर विचार कर रहे हैं। अपना पैसा चीन से भारत में शिफ्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर वे अपने चीनी आवंटन का छठा हिस्सा भी भारत में शिफ्ट करते हैं तो इससे भारत में एफआईआई निवेश की मात्रा लगभग दोगुना हो जाएगी"।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें