Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स- सेंसेक्स और निफ्टी आज 30 अक्टूबर को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 426 अंक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी फिसलकर 24,350 के नीचे चला गया। हालांकि छोटे शेयरों ने आउटपरफॉर्म किया। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.54 फीसदी की मजबूत उछाल आई। मिडकैप इंडेक्स भी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुआ। इसके चलते निवेशकों को आज करीब ₹1.3 लाख करोड़ का मुनाफा हुआ। आज के कारोबार के दौरान सबसे अधिक बिकवाली फार्मा, बैकिंग और आईटी शेयरों में देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर कैपिटल गुड्स और ऑटो शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिली।
