Share Market Today: भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार 13 फरवरी को लगातार 7वें दिन गिरावट के साथ बंद हुए। शुरुआती कारोबार में दोनों ही इंडेक्सों में तेजी देखने को मिली, लेकिन दोपहर बाद हुई बिकवाली से ये अपनी बढ़त गंवाकर लाल निशान में आ गए। दिन के हाई से सेंसेक्स में करीब 632 अंकों की गिरावट आई। इसके चलते निवेशकों की संपत्ति आज करीब 32,000 करोड़ रुपये कम हो गई। आज के कारोबार के दौरान आईटी, FMCGs और कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। दूसरी ओर मेटल, रियल्टी और फार्मा शेयरों में तेजी देखने को मिली। ब्रॉडर मार्केट में मिलाजुला रुख रहा। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.43 फीसदी की गिरावट रही।
