Get App

Share Market: शेयर बाजार में 5 दिन बाद गिरावट, आईटी शेयरों ने बिगाड़ा मूड, निवेशकों ने फिर भी एक लाख करोड़ कमाए

Share Market Today: शेयर बाजार में पिछले 5 दिनों से जारी तेजी का सिलसिला आज 6 दिसंबर को थम गया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। आईटी और प्राइवेट बैंक के शेयरों में बिकवाली ने बाजार के सेंटीमेंट को प्रभावित किया। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी जारी रही। इसके चलते निवेशकों को दिन भर में आज करीब 1 लाख करोड़ का मुनाफा हुआ

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 06, 2024 पर 10:45 PM
Share Market: शेयर बाजार में 5 दिन बाद गिरावट, आईटी शेयरों ने बिगाड़ा मूड, निवेशकों ने फिर भी एक लाख करोड़ कमाए
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 459.23 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Today: शेयर बाजार में पिछले 5 दिनों से जारी तेजी का सिलसिला आज 6 दिसंबर को थम गया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। आईटी और प्राइवेट बैंक के शेयरों में बिकवाली ने बाजार के सेंटीमेंट को प्रभावित किया। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में तेजी जारी रही। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स 0.36 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। इसके चलते निवेशकों को दिन भर में आज करीब 1 लाख करोड़ का मुनाफा हुआ। आज के कारोबार के दौरान मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑटो शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर आईटी और फार्मा शेयरों में बिकवाली दिखी।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 56.74 अंक या 0.069 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 81,709.12 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 30.60 अंक या 0.12 फीसदी फिसलकर 24,677.80 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹1.06 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 6 दिसंबर को बढ़कर 459.23 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 5 दिसंबर को 458.17 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.06 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.06 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें