Share Market Today: शेयर बाजार में पिछले 5 दिनों से जारी तेजी का सिलसिला आज 6 दिसंबर को थम गया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। आईटी और प्राइवेट बैंक के शेयरों में बिकवाली ने बाजार के सेंटीमेंट को प्रभावित किया। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में तेजी जारी रही। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स 0.36 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। इसके चलते निवेशकों को दिन भर में आज करीब 1 लाख करोड़ का मुनाफा हुआ। आज के कारोबार के दौरान मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑटो शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर आईटी और फार्मा शेयरों में बिकवाली दिखी।