Samvardhana Motherson Shares: ऑटोमोबाइल कंपोनेंट्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी संवर्धना मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 34 फीसदी की तेजी आ सकती है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने मंगलवार 21 फरवरी को जारी एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी अधिग्रहण के जरिए अपने कारोबार का विस्तार कर रही है। साथ ही अपने मुनाफे को बढ़ा रही है, जिसका असर इसके शेयरों पर देखने को मिल सकता है। बता दें कि संवर्धना मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड को पहले मदरसन सूमी सिस्टम्स के नाम से जाना जाता था।