Get App

Stocks to BUY: करोड़पति बनाने वाले इस शेयर पर फिर एक्सपर्ट्स ने जताया भरोसा, 34% की आ सकती है तेजी

Samvardhana Motherson Shares: ऑटोमोबाइल कंपोनेंट्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी संवर्धना मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 34 फीसदी की तेजी आ सकती है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने मंगलवार 21 फरवरी को जारी एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 21, 2023 पर 5:47 PM
Stocks to BUY: करोड़पति बनाने वाले इस शेयर पर फिर एक्सपर्ट्स ने जताया भरोसा, 34% की आ सकती है तेजी
Stocks to BUY: संवर्धना मदरसन के शेयरों का भाव पिछले 2 दशक में 1,00,000% से भी अधिक बढ़ा है

Samvardhana Motherson Shares: ऑटोमोबाइल कंपोनेंट्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी संवर्धना मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 34 फीसदी की तेजी आ सकती है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने मंगलवार 21 फरवरी को जारी एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी अधिग्रहण के जरिए अपने कारोबार का विस्तार कर रही है। साथ ही अपने मुनाफे को बढ़ा रही है, जिसका असर इसके शेयरों पर देखने को मिल सकता है। बता दें कि संवर्धना मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड को पहले मदरसन सूमी सिस्टम्स के नाम से जाना जाता था।

संवर्धना मदरसन ने हाल ही में जर्मनी की ऑटोमोटिव सप्लायर SAS Autosystemtechnik GmbH की पूरी 100% हिस्सेदारी को 54 करोड़ यूरो (करीब ₹4,789 करोड़) में खरीदने का समझौता किया है। SAS कारों के लिए कॉकपिट मॉड्यूल एसेंबली मुहैया कराने वाली दुनिया की अग्रणी कंपनी है। इसके करीब देशों में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट/ऑफिस हैं और करीब 5,000 कर्मचारी इसमें काम करते हैं।

ICICI सिक्योरिटीज ने बताया, "SAS की रेवेन्यू का 50 फीसदी हिस्सा इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोग्राम से आता है। वहीं इसकी सबसे बड़ी ग्राहक एक प्रमुख ग्लोबल इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी है। इसके अलावा फॉक्सवैगन ग्रुप, डायमलर और स्टेलेंटिस भी इसके प्रमुख ग्राहक हैं।"

SAS के अधिग्रहण से संवर्धना मदरसन की कॉकपिट मॉड्यूल असेंबली, डोर पैनल, कूलिंग मॉड्यूल, फ्रंट-एंड मॉड्यूल, जस्ट-इन-टाइम सप्लाई-चेन मैनेजमेंट के लिए लॉजिस्टिक्स से जुड़ी सेवाओं आदि के लिए क्षमता बढ़ेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें