Get App

Shares to BUY: मोतीलाल ओसवाल के 5 पसंदीदा शेयर, मिल सकता है 42% तक का तगड़ा रिटर्न

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के मुताबिक इस अस्थिर बाजार में कुछ ऐसे शेयर हैं, जो अपने निवेशकों को 20% से 42% तक का शानदार मुनाफा दिला सकते हैं। इन शेयरों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), गेल इंडिया (Gail India), कोल इंडिया (Coal India), इक्विटॉस स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) और क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन (Craftsman Automation) शामिल हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 27, 2023 पर 11:10 PM
Shares to BUY: मोतीलाल ओसवाल के 5 पसंदीदा शेयर, मिल सकता है 42% तक का तगड़ा रिटर्न
मोतीलाल ओसवाल ने कोल इंडिया के शेयर को 275.00 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने का सलाह दिया

शेयर बाजार में इस साल की शुरुआत से ही उठा-पटक जारी है। बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) इस साल अबतक 2.22% गिर चुका है। इस गिरावट के पीछे विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार बिकवाली और ग्लोबल लेवल पर बिगड़ते आर्थिक हालात सहित कई वजहें शामिल हैं। हालांकि ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के मुताबिक इस अस्थिर बाजार में कुछ ऐसे शेयर हैं, जो अपने निवेशकों को 20% से 42% तक का शानदार मुनाफा दिला सकते हैं। इन शेयरों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), गेल इंडिया (Gail India), कोल इंडिया (Coal India), इक्विटॉस स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) और क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन (Craftsman Automation) शामिल हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

ब्रोकरेज ने कहा कि SBI का मार्जिन आउटलुक बेहतर दिख रहा है और ग्लोबल लेवल पर मौजूदा संकट का भारतीय बैंकों खासतौर से SBI पर कोई असर नहीं होगा। ब्रोकरेज ने SBI को 725 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है, जो इसके मौजूदा बाजार से भाव से करीब 42.12% अधिक है।

गेल इंडिया (Gail India)

ब्रोकरेज ने कहा कि PNGRB ने हाल ही में गेल के लिए टैरिफ को बढ़ाकर 58.6 रुपये प्रति mmBtu कर दिया है। इसके चलते गेल का ऑपरेटिंग प्रॉफिट वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर 134 अरब रुपये पहुंच सकता है, जिसके अभीतक 116 अरब रुपये रहने का अनुमान था। इसके साथ ही मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को 147.00 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने का सलाह दिया है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 41.48 फीसदी अधिक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें