शेयर बाजार में इस साल की शुरुआत से ही उठा-पटक जारी है। बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) इस साल अबतक 2.22% गिर चुका है। इस गिरावट के पीछे विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार बिकवाली और ग्लोबल लेवल पर बिगड़ते आर्थिक हालात सहित कई वजहें शामिल हैं। हालांकि ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के मुताबिक इस अस्थिर बाजार में कुछ ऐसे शेयर हैं, जो अपने निवेशकों को 20% से 42% तक का शानदार मुनाफा दिला सकते हैं। इन शेयरों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), गेल इंडिया (Gail India), कोल इंडिया (Coal India), इक्विटॉस स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) और क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन (Craftsman Automation) शामिल हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।