Get App

Short Call : इनवेस्टर्स निवेश को लेकर उलझन में, Bajaj Finance, NMDC और सन टीवी पर रहेंगी नजरे

दुनियाभर में फाइनेंशियल मार्केट के इनवेस्टर्स को रेट में कमी होने की संभावना नजर आ रही है। इधर, इंडियन मार्केट की चिंता कुछ अलग है। इनवेस्टर्स इंटरेस्ट रेट को लेकर चिंतित नहीं है। यहां इनवेस्टर्स इस बात को लेकर उलझन में हैं कि उन्हें इंडिया की ग्रोथ स्टोरी पर दांव लगाना जारी रखना चाहिए या अगले साल लोकसभा चुनावों को देखते हुए थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 16, 2023 पर 10:25 AM
Short Call : इनवेस्टर्स निवेश को लेकर उलझन में, Bajaj Finance, NMDC और सन टीवी पर रहेंगी नजरे
RBI ने Bajaj Finance को अपने दो प्रोडक्ट्स के जरिए कर्ज नहीं देने का निर्देश दिया है। केंद्रीय बैंक का यह फैसला मार्केट बंद होने के बाद आया। लेकिन, ऐसा लगता है कि कुछ लोगों को केंद्रीय बैंक के इस निर्देश के बारे में पहले से पता था। इसकी वजह यह है कि 15 नवंबर को मार्केट बंद होने के ठीक पहले Bajaj Finance के स्टॉक्स में तेज बिकवाली देखने को मिली।

अब दुनियाभर में उम्मीद बंधी है कि इंटरेस्ट रेट में कमी ज्यादा दूर नहीं है। हालांकि, फेडरल रिजर्व के चेयरमैन और उनकी टीम के दूसरे सदस्यों ने ऐसा नहीं कहा है। लेकिन, फाइनेंशियल मार्केट के इनवेस्टर्स को रेट में कमी होने की संभावना नजर आ रही है। इधर, इंडियन मार्केट की चिंता कुछ अलग है। इनवेस्टर्स इंटरेस्ट रेट को लेकर चिंतित नहीं है। यहां इनवेस्टर्स इस बात को लेकर उलझन में हैं कि उन्हें इंडिया की ग्रोथ स्टोरी पर दांव लगाना जारी रखना चाहिए या अगले साल लोकसभा चुनावों को देखते हुए थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए।

Bajaj Finance

RBI ने कंपनी को अपने दो प्रोडक्ट्स के जरिए कर्ज नहीं देने का निर्देश दिया है। केंद्रीय बैंक का यह फैसला मार्केट बंद होने के बाद आया। लेकिन, ऐसा लगता है कि कुछ लोगों को केंद्रीय बैंक के इस निर्देश के बारे में पहले से पता था। इसकी वजह यह है कि 15 नवंबर को मार्केट बंद होने के ठीक पहले Bajaj Finance के स्टॉक्स में तेज बिकवाली देखने को मिली। F&O सेगमेंट में 7000 पुट और 7500 कॉल में ज्यादा गितिविधि देखने को मिली। कुछ प्लेयर्स का कहना है कि इसकी तैयारी पहले से हो रही थी। मार्केट के पुराने प्लेयर ने बताया कि RBI कंपनी के दो प्रोडक्ट्स के तहत दिए जा रहे लोन से खुश नहीं था। अब कुछ लोग इस बात से राहत महसूस कर रहे हैं कि Bajaj Finance की सेल्स टीम से आने वाली फोन कॉल बंद हो जाएगा। लेकिन बड़ा सवाल यह है, "इस स्टॉक को खरीदने के लिए कितना करेक्शन जरूरी है?"

यह भी पढे़ं : Hot Stocks Today : ये तीन स्टॉक्स 2-3 हफ्तों में कर देंगे मालामाल, एक्सपर्ट्स दे रहे दांव लगाने की सलाह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें