Get App

शॉर्ट काल : म्यूचुअल फंड्स से मोहब्बत, लेकिन AMC को लेकर बेरुखी, आखिर क्या है इसकी वजह?

CLSA ने Bajaj Finance के शानदार मार्च तिमाही के नतीजों की तुलना विराट कोहली और राहुल द्रविड़ की बैटिंग से की है। उसने कहा है कि बजाज फाइनेंस के परफॉर्मेंस में कोहली का आक्रामक रुख और द्रविड़ का डिफेंस दिखता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 28, 2023 पर 11:46 AM
शॉर्ट काल : म्यूचुअल फंड्स से मोहब्बत, लेकिन AMC को लेकर बेरुखी, आखिर क्या है इसकी वजह?
मिडकैप आईटी कंपनियों के तस्वीर उतनी खराब नहीं दिख रही है। इस सेगमेंट की कुछ कंपनियों ने अच्छे नतीजों से हैरान किया है।

रिजल्ट सीजन में बनी पॉजिटिविटी पर Wipro और Tech Mahindra के मार्च तिमाही के नतीजों पर असर पड़ा। हालांकि, मिडकैप आईटी कंपनियों के तस्वीर उतनी खराब नहीं दिख रही है। इस सेगमेंट की कुछ कंपनियों ने अच्छे नतीजों से हैरान किया है। पहले यह माना जा रहा था कि अनिश्चित बिजनेस इनवायरमेंट का असर फ्रंटलाइन आईटी कंपनियों के मुकाबले मिडकैप आईटी कंपनियों पर ज्यादा पड़ेगा। इससे यह पता चलता है कि शेयरों से पैसा बनाना कितना मुश्किल है। कई बार चीजें अनुमान के हिसाब से नहीं चलती हैं। जैसा कि इस महीने की शुरुआत में शुरू हुई तेजी के सुस्त पड़ने के संकेत नहीं दिख रहे हैं।

कोहली + द्रविड़ = बजाज ?

IPL के मैचों को लेकर उत्साह चरम पर है। ऐसे में ब्रोकरेज फर्में भी बॉल पर शानदार स्ट्रोक लगा रही हैं। CLSA ने Bajaj Finance के शानदार मार्च तिमाही के नतीजों के बारे में बताने के लिए दिग्गज क्रिकेटरों का उदाहरण दिया है। उसने कहा है कि बजाज फाइनेंस से नतीजों में कोहली का आक्रामक रुख और द्रविड़ का डिफेंस दिखता है। बजाज फाइनेंस के रेवेन्यू, नेट इंटरेस्ट इनकम और नेट प्रॉफिट की ग्रोथ 30 फीसदी रही। बड़े आकार के बिजनेस के लिए इस तरह की ग्रोथ बनाए रखना इंजामाम-उल-हक के बड़े शॉट और जॉन्टी रोड्स की फुर्ती की याद दिलाता है।

यह भी पढ़ें : हॉट स्टॉक्स : GMR Airports, Alkem Lab, GSFC में 21% तक प्रॉफिट कमाने के मौके

सब समाचार

+ और भी पढ़ें