निफ्टी में 13 नवंबर को बड़ी गिरावट आई। इससे यह सितंबर के अपने सबसे हाई लेवल से 10 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है। इस दौरान विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बीच घरेलू निवेशकों ने मार्केट को सहारा दिया है। 27 सितंबर को चीन में राहत पैकेज के ऐलान के बाद विदेशी निवेशकों ने चीन के मार्केट में निवेश करना शुरू किया है। इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत का असर भी विदेशी निवेश पर पड़ा है। इधर, दूसरी तिमाही में कंपनियों की कमजोर अर्निंग्स ग्रोथ ने भी मूड बिगाड़ने का काम किया है। पिछले डेढ़ महीने में विदेशी निवेशकों ने इंडियन मार्केट में रिकॉर्ड बिकवाली की है।
