शेयर बाजार में 23 अक्टूबर की गिरावट के बाद कई निवेशकों ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट X पर कुछ इस तरह की टिप्पणी की, 'लार्जकैप का टाइम आ गया।' इन निवेशकों ने 23 अक्टूबर को मिडकैप और स्मॉलकैप में गिरावट के बाद अपने पोर्टफोलियो में 4-5-6 पर्सेंट की गिरावट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। कमजोर ग्लोबल रुझानों के बीच मिडकैप के मुकाबले लार्जकैप शेयरों की परफॉर्मेंस बेहतर रहने की उम्मीदें भी बढ़ रही हैं।