Get App

Stock to Invest: रिकॉर्ड हाई से 15% नीचे, फिर भी IPO निवेशक 263% मुनाफे में, अब तगड़ी रिकवरी की बारी

Stock to Invest: कुछ शेयर ऐसे होते हैं जिसमें गिरावट को खरीदारी का मौका समझा जाता है। मार्केट एनालिस्ट्स के मुताबिक ऐसा ही एक शेयर है जो रिकॉर्ड हाई से करीब तीन महीने में 15 फीसदी टूट चुका है, लेकिन अब यह 43% से अधिक ऊपर चढ़ने के लिए रेडी है। वैसे गिरावट के बावजूद आईपीओ निवेशक अब भी 263 फीसदी मुनाफे में हैं

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jan 04, 2025 पर 5:39 PM
Stock to Invest: रिकॉर्ड हाई से 15% नीचे, फिर भी IPO निवेशक 263% मुनाफे में, अब तगड़ी रिकवरी की बारी
Signature Global Shares: रियल एस्टेट डेवलपर सिग्नेचर ग्लोबल के शेयर करीब 15 महीने घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए थे और आईपीओ निवेशकों की पूंजी फिलहाल करीब 263 फीसदी बढ़ चुकी है।

Signature Global Shares: रियल एस्टेट डेवलपर सिग्नेचर ग्लोबल के शेयर करीब 15 महीने घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए थे और आईपीओ निवेशकों की पूंजी फिलहाल करीब 263 फीसदी बढ़ चुकी है। पिछले साल सितंबर में जब यह रिकॉर्ड हाई लेवल पर था तो आईपीओ निवेशक 327 से अधिक मुनाफे में थे। रिकॉर्ड हाई से अभी यह 15 फीसदी नीचे है और मार्केट एनालिस्ट्स के मुताबिक इस गिरावट को निवेश के मौके के तौर पर देखना चाहिए। मौजूदा लेवल से अभी यह 43 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ सकता है। शुक्रवार को बीएसई पर यह 1397.35 रुपये के भाव (Signature Global Share Price) पर बंद हुआ था।

₹2000 तक जाएगा Signature Global का शेयर

घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक रियल एस्टेट सेक्टर की मजबूत मांग को भुनाने के लिए सिग्नेचर ग्लोबल मजबूत स्थिति में है। इसका प्रोजेक्ट पाइपलाइन काफी मजबूत है और यह 2.43 करोड़ वर्ग फुट का है। वित्त वर्ष 2024-27 में इसकी प्री-सेल्स सालाना 35 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकती है और कंपनी 28.5 हजार करोड़ रुपये जुटा सकती है।

कंपनी अब अफोर्डेबेल से मिड/मिड-प्रीमियम सेगमेंट में एंट्री कर रही है जिससे 95 हजार करोड़ रुपये का कम्यूलेटिव ऑपरेटिंग कैश फ्लो जेनेरेट होने की उम्मीद है। इसके चलते कंपनी नेट कैश पॉजिटिव हो सकती है और यह आगे की ग्रोथ के लिए जमीन में फिर से निवेश कर सकेगी। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने 1 जनवरी 2025 की अपनी रिपोर्ट में 2 हजार रुपये के टारगेट प्राइस पर इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें