Signature Global Shares: रियल एस्टेट डेवलपर सिग्नेचर ग्लोबल के शेयर करीब 15 महीने घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए थे और आईपीओ निवेशकों की पूंजी फिलहाल करीब 263 फीसदी बढ़ चुकी है। पिछले साल सितंबर में जब यह रिकॉर्ड हाई लेवल पर था तो आईपीओ निवेशक 327 से अधिक मुनाफे में थे। रिकॉर्ड हाई से अभी यह 15 फीसदी नीचे है और मार्केट एनालिस्ट्स के मुताबिक इस गिरावट को निवेश के मौके के तौर पर देखना चाहिए। मौजूदा लेवल से अभी यह 43 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ सकता है। शुक्रवार को बीएसई पर यह 1397.35 रुपये के भाव (Signature Global Share Price) पर बंद हुआ था।