Sky Gold Shares: स्काई गोल्ड लिमिटेड ने अपने बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने इससे पहले 26 अक्टूबर को शेयरधारकों को 9:1 के अनुपात में बोनस इश्यू जारी करने का ऐलान किया था। अब कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि इस बोनस इश्यू के लिए 16 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। इसका मतलब है कि जिन शेयरधारकों के पास रिकॉर्ड डेट को या उससे पहले स्काई गोल्ड के शेयर होंगे, वे इस बोनस इश्यू का लाभ पाने के लिए योग्य होंगे। बोनस इश्यू के तहत कंपनी 9:1 के अनुपात में शेयर जारी करेगी। यानी शेयरधारकों को उनके पास मौजूद हर एक शेयर के बदले 9 अतिरिक्त शेयर बिना किसी लागत के दिए जाएंगे।
