Sky Gold Share Price: गोल्ड ज्वैलरी बनाने वाली कंपनी, स्काई गोल्ड ने हर शेयर पर 9 बोनस शेयर जारी करने का फैसला किया है। कंपनी ने शनिवार 26 अक्टूबर को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ने 9:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी है। इसका मतलब है कि कंपनी प्रत्येक शेयर पर योग्य शेयरधारकों को मुफ्त में नौ बोनस शेयर जारी करेगी। हालांकि स्काई गोल्ड ने अभी इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। कंपनी ने कहा कि इसके बारे में जल्द ही शेयरधारकों को सूचना देगी।
