Reliance: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने एक कंपनी के साथ बड़ा कॉन्ट्रैक्ट किया है। दरअसल, ये कॉन्ट्रैक्ट गुजरात टूलरूम के साथ किया गया है। इस ऑर्डर की कीमत 65 करोड़ रुपये है। इतना बड़ा ऑर्डर गुजरात टूलरूम को तब मिला है, जब इससे पहले भी रिलायंस के एक ऑर्डर की कंपनी की ओर से सफल तरीके से डिलीवरी कर दी गई है। इससे पहले रिलायंस की ओर से गुजरात टूलरूम को 29 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ था। वहीं GTL और RIL के बीच कॉन्ट्रैक्ट का कुल साइज सालाना 2 अरब रुपये यानी 200 करोड़ रुपये है। जीटीएल आने वाली तिमाहियों में कॉन्ट्रैक्ट के बाकी हिस्सों को पूरा करने की दिशा में प्रगति करने के लिए तैयार है।